निजी वाहनों पे 'सरकार': अव्यवस्था के साइन बोर्ड
व्यवस्था से जुड़े लोग आखिर क्यों लिखते है अपने निजी वाहनों पर 'सरकार' 'पुलिस' 'जज' आदि?? हो सकता है व्यवस्था के लोग चाहते हों कि सड़क पर चलता आमजन आसानी से उन्हें पहचान ले और अव्यवस्था की स्थिति में उनसे सहायता ले। परंतु, चूंकि अपने देश मे कम ही दिखता है ऐसा (मतलब जज लिखी गाड़ी रोक के लोग शिकायत कर रहे हों कि अन्याय हो रहा है), इसलिए शायद ये कारण नही हो सकता। हो सकता है कि व्यवस्था में बैठे कुछ व्यक्ति ये जताना चाहते हों कि वो महत्वपूर्ण व्यक्ति हैँ। अतः वो अपने वाहन पर 'सरकार' लिखवा देते हो। परंतु, चूंकि वाहन (कार आदि) के भीतर बैठा व्यक्ति आसानी से दिखता नही है, अतः व्यक्ति की शक्ल और गाड़ी पर लिखे शीर्षक के बीच मिलान आसान नही है। इसीलिए ये भी उपयुक्त सा कारण नही लगता है। तो फिर क्या कारण हो सकता है कि व्यवस्थापक अपने निजी वाहनों पर इतने उत्साह से 'सरकार' लिखवाते है? असल मे व्यवस्था के व्यवस्थापक जानते है कि उनकी व्यवस्था में भारी अव्यवस्था है। अतः निजी गाड़ियों पर 'सरकार' एक तरह का सुरक्षा कवच है। अव्यवस्था से सुरक्षा का कवच। अगर व्यवस्थ...